Oplus_131072

झांसी। गुरुवार देर रात झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत मैरी पुल पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई बाइक करीब सौ मीटर तक घिसटती चली गई और बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मप्र के ओरछा के घटवाहा गांव निवासी अमित अहिरवार (20) पुत्र आसाराम अपने चचेरे भाई संजय अहिरवार (19) के साथ मैरी गांव के पास निर्माणाधीन कॉलोनी में मजदूरी करता था। गुरुवार रात काम खत्म करने के बाद दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब बारह बजे मैरी पुल के ऊपर तेज गति में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण ट्रक में फंस कर बाइक करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए चली गई और अमित के टायरों के बीच फंसने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि संजय गंभीर घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। गंभीर घायल संजय को  मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अमित का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।