
प्रयागराज । शशिकांत त्रिपाठी उत्तर मध्य रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किए गए है। श्री त्रिपाठी भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 2009 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /फ्रेट के पद पर कार्यरत थे। श्री त्रिपाठी इससे पूर्व झांसी मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।









