– भाजपा नेताओं ने ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

तालबेहट/झांसी। बबीना- बिजरौठा रेल खण्ड के मध्य तीसरी रेलवे लाइन और तालबेहट रेलवे स्टेशन में किए गए विकास कार्यो का अवलोकन करने आए झांसी रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष को स्थानीय नेताओं ने ज्ञापन देकर विभिन्न रेल समस्याओं के निदान की मांग की।

इस दौरान स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने ट्रेनों के ठहराव सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं में सुधार/बढ़ोतरी व अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बताया गया कि क्षेत्र से रेलवे को प्रतिदिन अच्छा खासा राजस्व अर्जित हो रहा है। ऐसे में नगर के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस, मालवा, झेलम एक्सप्रेस का ठहराव और झांसी भोपाल मेमो ट्रेन का संचालन कराए जाए। इसके अलावा दर्जनों ग्रामों को जोडने बाला मऊ रोड रेलवे पुल का मार्ग दुरूस्त कराया जाए। इस पुल पर जल भराव रहने से ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा प्लेटफार्म न0 2 की लंबाई व ऊंचाई बड़ाई जाए जिससे बुजुर्गों व महिलाओं आदि को ट्रेन से उतरते समय परेशानी न हो। अभी यात्रियों को प्लेटफार्म की लंबाई छोटी होने के चलते पटरी पर उतरना पड़ता है जिससे कई बार दुर्घटना का शिकार होने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके अलावा आरक्षण खिडकी की स्थापना कराने की भी मांग की।

ज्ञापन पर डीआरएम आशुतोष ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ नेता विनोद अगरिया, पत्रकार सुनील त्रिपाठी बाबा, अनुपम लिटौरिया, उपाध्यक्ष राजू चौबे बौलारी, महामंत्री नीरज पटैरिया, पत्रकार सौरभ जैन, भोले लिटौरिया, दिलीप चौबे, अंशुल अग्रिहोत्री आदि मौजूद रहे।