झांसी। श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर, झाँसी में श्रद्धेय सीता राम गुप्ता की जयन्ती को प्रेरणा दिवस कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। इसी उपलक्ष्य में संस्था श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इस प्रतियोगिता में स्पर्श साहू, हार्दिक, दिव्यांश पटसारिया, अंशुमन यादव, पर्व बांकरे, वैदेही पाण्डेय, नीरजा रायकवार एवं अंशिका मुखरैया को पुरस्कृत किया गया। सांयकाल 6 बजे श्रद्धेय सीताराम गुप्ता को श्रद्धांजली अर्पित कर दीपोत्सव का आयोजन किया गया एवं श्री सीताराम गुप्ता जी का संस्था के लिए एवं मानव जाति के लिए जो योगदान रहा उससे संस्था के छात्र-छात्राओ को अवगत कराया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरोत्तम दास अग्रवाल रहे एवं संस्था के गिरजा शंकर तिवारी, देवी सिंह कुशवाहा, खुशाली कुशवाहा, बाबूलाल लहारिया, मंगल सिंह कुशवाहा, जगदीश कौशल, डॉ महेश अग्रवाल, राजवीर बुन्देला, राम सिंह सिकोरिया, प्रशांत तिवारी, संजय पटवारी, रमाशंकर शर्मा, केशव कुमार, गजानन खानवलकर, नारायण दास पटैरिया, रघुवीर शरण रावत, रामबाबू कुशवाहा, मनोज मिश्रा, रोहित गुप्ता मनीष कोष्टा, अमन गौतम, शिवानी पाठक, काजल कुशवाहा आदि सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथू लाल मट्टा ने की । संचालन अशोक कुमार गुप्ता ने व आभार संस्था के मुख्य शिक्षक केशव कुमार ने व्यक्त किया।