डीआरएम द्वारा आधुनिक स्वचालित सिग्नल प्रणाली का उदघाटन

झांसी। 12 अगस्त को बिजौली रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झांसी मंडल के झांसी-बीना खंड के प्रथम दो ब्लॉक खंड झांसी-खजराहा में अत्याधुनिक स्वचालित संकेत प्रणाली का शुभारम्भ किया गया I

इस प्रणाली के प्रारंभ होने से झांसी स्टेशन पर गाड़ियों के विलंबन में कमी आएगी तथा अब तक एक ब्लॉक में एक ही ट्रेन चलती थी, इस प्रणाली के आ जाने से एक ही ब्लॉक में कई सारी ट्रेनों का संचालन एक साथ हो सकेगा I इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी एवं ट्रेनों की समयपालनता बेहतर होगी I

इस कार्य का निष्पादन प्रोजेक्ट यूनिट झांसी द्वारा कराया जा रहा है I इस अवसर पर मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रयागराज भोलेंद्र सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल दूर संचार इंजीनियर विष्णु गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय आशुतोष चौरसिया, उपमुख्य सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे I