झांसी। जुआ/सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 28/29 अगस्त की रात्रि को थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा घर के अन्दर नाल बन्द जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया, किंतु मकान मालिक व 01 अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों से 2.88 लाख सहित ताश की गड्डी व 15 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

28 अगस्त की शाम मऊरानीपुर को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अशोक श्रीवास निवासी गुरसराय रोड नीलम ढाबा के पास कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झाँसी अपने मकान में पूरन अग्रवाल पुत्र श्री हरिकिशुन निवासी अलियाई मुहल्ला, कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी के माध्यम से जुए के अड्डे के तौर पर नाल बन्द जुआ खिलाता है और प्रतिदिन जुआ खेलने वाले जुआरियों से नाल के तौर पर रुपये लेता है, आज भी घर के अन्दर बने हाल में अपने साथियों के साथ ताश पत्तों के माध्यम से रुपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खिला रहा है, यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में दबिश देकर 11 अभियुक्त गण को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया एवं मकान मालिक अशोक श्रीवास व पूरन अग्रवाल मौके से भाग गये। अभियुक्त गण के कब्जे से माल फड़ 2,51,200/- रुपये नगद व 52 अदद ताश व ताश पत्तो की 01 गड्डी सील पैक व जामा तलाशी से 37,190 रुपये नगद व 15 अदद मोबाईल एण्ड्रायड स्मार्ट फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के बरामद किये गये। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1-सफरूद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी मु० गांधीगंज कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 2-अजमेरी पुत्र सफी नि० नईबस्ती कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उम्र 34 वर्ष 3-अनूप पटेल पुत्र अरविन्द सिंह नि० नई बस्ती, कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 4-दिलीप सिंह पुत्र बलवान गौड नि० मुहल्ला अलियाई कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 5-अंकित सिंह पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम सैपुरा थाना लहचूरा जिला झांसी। 6-अजहर पुत्र महमूद नि० मु० शिवगंज कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 7- भूपेन्द्र निरंजन पुत्र हरिशंकर नि० मु० नई बस्ती कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 8-नरेन्द्र श्रीवास पुत्र हरनारायण नि० मु० नई बस्ती कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 9- रमजान पुत्र अब्दुल हफीज नि० मु० गाँधीगंज कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 10-अमन पुत्र मोहम्मद नि० मु० गाँधीगंज कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी। 11-बल्लभ पुत्र सत्यनारायण नि० मु० परवारीपुरा कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी।