झांसी। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रणय श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के न्यायालयो में प्रदेश सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) सिविल नियुक्त किए जाने से अधिवक्ता साथियों में हर्ष की लहर है। वर्तमान में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज अनुशासन समिति के सदस्य प्रणय श्रीवास्तव विपिन बिहारी महाविद्यालय के महामंत्री तथा जिला अधिवक्ता संघ के चार बार सचिव चुने जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी है।