झांसी। लखनऊ के पांच सितारा होटल में सहेली फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध सिने तारिका अमीषा पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं जी टी वी एक्ट्रेस रिम्का चन्द्रा की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में झांसी की नन्ही तारिका कहकशां कुशवाहा ने मांडलिग में जलवा बिखेरते हुए जहां अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया वहीं झांसी की ही यामिनी सिंह ने भी कहकशां के साथ इस प्रतियोगिता में महानगर का रोशन किया।

ज्ञात हो कि शिवाजी नगर निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त गौरी शंकर कुशवाहा की पौत्री व अरविंद कुशवाहा की बेटी कहकशां कुशवाहा को बचपन से ही एक्टिंग व माडलिग का शौक रहा है। शीघ्र ही रिलीज होने वाली फिल्म मै बनूंगी मिस बुन्देलखण्ड में मुख्य किरदार के बचपन की भूमिका में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली कहकशां की आशिकी फेम राहुल राय ने जमकर तारीफ की थी। कहकशां को इसके पहले जूनियर मिस बुन्देलखण्ड, झांसी टाप माडल, यूपी माडलिग अवार्ड आदि से नवाजा जा चुका है।

लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी से दो गुना से अधिक आयु की करीब 25 प्रतिभागियों में सबसे कम उम्र की महज दस वर्षीय कहकशां ने अपनी रनर अप रहते हुए अभिनय प्रतिभा से सबको प्रभावित किया, वहीं शिवाजी नगर के ही रहने वाले शिक्षक धनेन्द्र सिंह की बेटी यामिनी सिंह ने विनर रहते हुए महानगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया है।