झांसी। 18 वर्षीय युवा एथलीट शैली सिंह ने इंजरी के 12 महीने बाद शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरु में आयोजित सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 6.41मीटर छलांग लगाकर लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश और समूचे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया।

शैली सिंह इससे पूर्व जब सुर्खियों में आई थी जब अंडर 20 जूनियर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर देश को गौरवान्वित किया था।बेंगलुरु के क्रांतिवीरा स्टेडियम में शैलेश सिंह ने राष्ट्रीय खेलो में लांग जम्प में 10 साल से अपना वर्चस्व कायम रखने वाली सीनियर जंपर को पछाड़कर यह गोल्ड मेडल जीता है ।

शैली सिंह ने उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व करते हुए 6.41मी.की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता।जबकि केरला की एल.श्रुथिलक्ष्मी 6.22मी.और नैना जेम्स ने 6.22मी.छलांग लगाकर कमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता।गुजरात मे सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेलो में शैली नैना जेम्स से पीछे रह गई थी, शैली ने कहा कि मै बहुत खुश हूं उन्होंने कहा कि इंजरी के बाद यह वापसी सुखद है और आगे मैं अपना बेस्ट देने का प्रयास करती रहूंगी।