• बुंविवि निफ्टेम सोनीपत के बीच साइन हुआ एम0 ओ0 यू0
    झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालयए झांसी तथा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मानित सम विश्वविद्यालय (डी-नोवो श्रेणी) के बीच एम0 ओ0 यू0 साइन किया गया। एम0 ओ0 यू0 के मुख्य बिंदुओं में संयुक्त रूप से शोध, पठन-पाठन से सम्बंधित सूचनाओं का विनिमय, पारस्परिक रूचि के विषयों पर संयुक्त अल्पकालिक शिक्षण पाठ्यक्रम, संयुक्त रूप से सेमिनार, कांफ्रेंस, वर्कशॉप इत्यादि का आयोजन, फैकल्टी मेंबर्स तथा विद्यार्थियों का अल्पकालिकविनिमय शामिल हैं।
    संकायाध्यक्ष अभियांत्रिकी प्रो0 एस0 के0 कटियार ने बताया कि इस करार के बाद बुंविवि के फूड साइंस, टेक्नोलॉजी तथा फूड इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी रिसर्च के लिए राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। बुविवि के फैकल्टी मेंबर्स द्वारा निफ्टेम में उपस्थित विभिन्न विभागों (खाद्य अभियांत्रिकी, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खाद्य व्यवसाय प्रबंधन व ई0 डी0ए बेसिक और एप्लाइड साइंसेज), पायलट प्लांट्स (फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग, मिल्क एंड डेरी प्रोडक्ट्स प्रोसेसिंग, मीट एंड पोल्ट्री प्रोसेसिंग एंड रेडी टु ईट एंड ट्रेडिशनल फू ड प्रोसेसिंग), डिपार्टमेंटल लैबोरेट्रीज, स्मार्ट क्लास रूम्स, एन0 ए0 बी0 एल0 प्रत्यायित फू ड टेस्टिंग लेबोरेटरी का भ्रमण किया गया तत्पश्चात बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रो0 एस0 के0 कटियार . संकायाध्यक्ष निदेशक-अभियांत्रिकी तथा निफ्टेम की ओर से डॉ0 जे0 एस0 राणा-कुलसचिव द्वारा, डॉ0 शुभांगी निगम – समन्वयक फूड इंजी0 एंड टेक0, बु0 वि0, इंजी0 रवि कुमार-सहा0 आचार्यए बुवि0, इंजी0 सादिक खान-सहा0 आचार्य, बु0 वि0, इंजी0 राज कुमार-सहा0 आचार्य, बु0 वि0 तथा डॉ 0 पी0 के0 नीमा-सह-आचार्य फूड इंजीनियरिंग विभाग निफ्टेम की उपस्थिति में करार पत्र पर हस्ताक्षर किये गए।