झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जनपद वासियों से सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक धनराशि देकर आर्थिक सहयोग करने की अपील की।
कलेक्ट्रेट स्थित चैंबर में सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन याकूब खान ने सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर झंडा लगाया। इस अवसर पर अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए दोनों अधिकारियों ने कहा कि झंडा दिवस के माध्यम से एकत्र की गई धनराशि सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। इस धनराशि के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिवार के सदस्यों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। देश की सुरक्षा में सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। कभी-कभी तो देश की सुरक्षा के लिए वे अपने जीवन का बलिदान दे देते हैं। ऐसे में हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि उनके परिवार के पुनर्वास के लिए अपना अधिक से अधिक योगदान करें तथा उनका मनोबल बढ़ाएं।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक पुनर्वास कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए झंडा के सापेक्ष अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग शीघ्र, अति शीघ्र सैनिक पुनर्वास कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य भूतपूर्व सैनिक व अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की वीर नारियों, तथा उनके बच्चों को सशस्त्र झंडा दिवस की बधाई दी तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की।