झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने वीरांगना झलकारी बाई की जन्म स्थली भोजला में जिला पंचायत द्वारा निर्माणधीन झलकारी बाई पार्क का दो – तीन माह से बन्द पड़ा कार्य शीघ्र शुरु करवाने की मांग की । उन्होनें कहा कि वीरांगना झलकारी बाई की जयंती 22 नवंबर 2023 को भोजला में झलकारी पार्क का शिलान्यास हुआ था। वर्तमान में निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है।
इसके साथ ही उन्होनें कचहरी प्रांगण में निर्माणाधीन जिला बार संघ की नई इमारत का संघ के अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर शुक्ला के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ता वैभव भारत बट्टा, रविन्द्र नगरा, विकास यादव, अनूप जैन , शंभू सेन, जगमोहन मिश्रा व अमीर चंद आर्य आदि मौजूद रहें।