पति ने वीडियो में पत्नी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया
झांसी । जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के घाट कोटरा में ससुराल में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।सुसाइड से पहले मृतक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहा है- जानकी (पत्नी) मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना। मैं मरना नहीं चाहता था। अगर तुम बात कर लेती तो आज मैं मरता नहीं। तुमने बहुत धोखा दिया है, ठीक है जानकी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मृतक डालचंद्र अहिरवार लहचूरा थाना क्षेत्र के इमलौटा गांव का रहने वाला था। उसके भाई चंद्रभान ने बताया-मेरे भाई डालचंद्र की शादी 2015 में घाट कोटरा की जानकी से हुई थी। उनके 8 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है। कुछ साल पहले डालचंद्र नौकरी करने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ गया था। पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ ले गया था। वहां पत्नी ने भाई को पिटवा दिया। तब से विवाद बढ़ गया था। अब पत्नी जमीन बेचने की बात कह रही थी।
ममेरे भाई ने बताया कि डालचंद्र परिवार के साथ बहादुरगढ़ में रहता था, जबकि उसका परिवार फरीदाबाद में रहता था। एक महीने पहले डालचंद अचानक उसके पास आया और रोने लगा। पूछने पर बोला- मेरी पत्नी का मकान मालिक से अफेयर है। विरोध करने पर मुझे उसी से पिटवा दिया और मोबाइल भी छीन लिया। इस पर हम लोगों ने समझाया तो डालचंद्र अपने घर चला गया और उसकी पत्नी मायके चली गई। डालचंद्र ने पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी, अब पत्नी जमीन बेचने की बात कह रही थी। उसके परिवार वाले भी पत्नी का ही साथ दे रहे थे। इससे दुखी होकर डालचंद ने जहर खाकर जान दे दी और मरने के पहले एक वीडियो जारी कर आत्महत्या के कारण बताए।













