झांसी। राष्ट्रभक्त किसान संगठन ने केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजारिया के निर्देश पर चिरगांव, मोंठ, समथर, टहरौली, पूछ आदि क्षेत्रों में बेमौसम बरसात से खराब हुई किसानों की फसलों का मुआवजा देने किसाने की बीमा राशि का भुगतान करने खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम टहरौली एसडीएम मौठ के माध्यम से मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने राष्ट्रभक्त किसान संगठन के साथ जाकर फसलों का मुआयना किया और शीघ्र उचित भुगतान का आश्वासन दिया।