“वर्क साइट सेफ्टी” पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन
झांसी । मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में “वर्क साइट सेफ्टी” विषय पर आधारित संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | इसमें रेलवे ठेकेदार एवं कर्मचारियों सहित लगभग 100 कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का रेलवे कर्मचारियों एवं रेलवे ठेकेदारों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु काउंसलिंग की। उन्होंने कहा की हमें किसी भी मौके पर संरक्षा का साथ नहीं छोड़ना है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना है | मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की रेलवे के संरक्षा नियमों का यदि शत प्रतिशत पालन किया जाए तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना ही नहीं रह जाती |
वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया ने उदाहरण के तौर पर बताया की वर्क साईट पर यदि ट्रैक के 6 मीटर से 3.5 मीटर की दूरी पर कार्य किया जा रहा हो तो नियमित मार्किंग व बैरिकेट के साथ किया जा सकता है, और यदि 3.5 मीटर से नज़दीक पर कार्य किया जाना हो तो ट्रैफिक / पॉवर ब्लाक लिए बगैर कार्य बिलकुल नहीं किया जाना चाहिए |
संरक्षा संवाद में उपस्थित अन्य सभी अधिकारी / पर्यवेक्षकों ने भी सेमिनार के माध्यम से अपने ज्ञान को पुनश्चर्या किया गया एवं वर्क साईट पर क्या-क्या सुरक्षा सावधानियां बरती जानी चाहिए इस पर विस्तारपूर्वक समझाइश दी गयी, इसी के साथ सभी लोगों को ट्रेन संचालन एवं दैनिक कार्यों में संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रेनिंग के साथ-साथ हिदायत दी गई।
संचालन वरिष्ठ खंड अभियंता जे एस त्रिपाठी द्वारा तथा समापन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन द्वारा किया गया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, सहायक कार्मिक अधिकारी लवी इब्राहीम, जनसंपर्क निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह आदि इस दौरान मौजूद रहे और कर्मचारियों के साथ संवाद किया।