झांसी। पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि बुंदेलखंड में किसानों को हुई क्षति की भरपाई के लिए शत प्रतिशत मुआवजा अतिशीघ्र वितरित किया जाए, ताकि किसानों के समक्ष रोजी रोटी का संकट न रह सके।

उन्होंने बताया कि पिछले मानसून के सीजन में पूरे बुंदेलखंड में आवश्यकता से अधिक बारिश हुई है। इसके अलावा पिछले दिनों भी अनापेक्षित अतिवृष्टि हुई, जिसके कारण पूरे बुंदेलखंड के किसानों की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बिडम्बना की बात यह है कि अब तक किसानों को मुआवजे के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

उन्होंने अवगत कराया कि वर्ष 2014 में भी अतिवृष्टि के कारण बुंदेलखंड के किसानों को जबरदस्त नुकसान हुआ था। उस समय तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में किसानों की शत प्रतिशत मुआवजा दिया था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भविष्य की फसल के लिए सुदृढ़ हो गई थी। उन्होंने अनुरोध किया है कि उसी तर्ज पर किसानों को हुई क्षति की भरपाई के लिए शत प्रतिशत मुआवजा अतिशीघ्र वितरित किया जाए, ताकि किसानों के समक्ष रोजी रोटी का संकट न रह सके। इसके साथ साथ यह भी अनुरोध किया है कि किसानों के लिए खाद व बीज का कोटा भी बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए जाएं, ताकि किसान अगली फसल के लिए खुद को तैयार कर सकें।