उप्र व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिया ज्ञापन

Jhansi । कैट एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा आज देश के आठ करोड़ व्यापारियों के हित में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में दिया गया

मंगलवार को कैट एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडलों के सैकड़ों पदाधिकारी कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए वहां पर व्यापारियों की ओर से देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें उनसे मांग की गई थी देश का 8 करोड व्यापारी अनवरत रूप से 140 करोड़ जनता को व्यापार के माध्यम से अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ सरकार को राजस्व देने का काम करता है आर्थिक मंदी एवं करोना की मार से वर्तमान में व्यापारी अपने व्यापार में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है व्यापारियों को आर्थिक मदद और समर्थ बनाने के लिए सरकार से मांग की गई कि जिस तरह इस देश में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को बैंकों से ऋण प्राप्त होता है उसी प्रकार व्यापारियों को आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार व्यापारिक क्रेडिट कार्ड जारी करने की कृपा करें जिससे कि खुदरा व्यापारी अपने व्यापार को गति देने हुए अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ व्यापार को गति दे सके एवं सरकार का खजाना भरने का काम कर सके

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, कैट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी, व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, दिलीप अग्रवाल, मनीष रावत, मयंक परमार्थी, संजय गुप्ता, चौधरी साहिल, कृष्णा राय, सरदार कृष्ण पाल सिंह, अंकुर बट्टा, सौरभ हयारण, प्रिंस भुसारी, उमेश अग्रवाल, सतीश राय, रिंकू राय, मनीष अग्रवाल, आशुतोष किलपन, रोशन अग्रवाल, संदीप साहू, धीरज राजपूत, अजय चड्ढा , अशोक साहू, डॉक्टर विवेक बाजपेई, अमित सरजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ‌।