झांसी । यूएमआरकेएस ट्रैकमैन्टेनर, एसएण्डटी, टीआरडी, रनिंग एवं अन्य फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यस्थल पर ठण्डा पानी एवं ओआरए पैकेट उपलब्ध कराने की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
इस संबंध में यूएमआरकेएस के महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने महाप्रबंधक उमरे को पत्र प्रेषित कर बताया कि वर्तमान में गर्कामी का तापमान पिछले कई वर्षों की तुलना में उच्चतम 50 डिग्री ए उससे ऊपर चल रहा है जिससे पशु-पक्षी आदि के साथ साथ मानव भी परेशान हो गया है। इसी क्रम में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमेन्टेनर कर्मचारियों, एसएण्डटी, टीआरडी एवं रनिंग के कर्मचारियों को खुले आसमान नीचे कार्य करना पड़ता है और वर्तमान के उच्चतम तापमान के चलते बहुत से कर्मचारी हीटस्ट्रोक / हीटवेव के कार बीमार पड़ रहे हैं। जिससे रेल कार्य में भी बाधा पहुंचती है।
अतः संघ मांग करता है कि उक्त विभागों के कर्मचारियों को उचित व आवश्यक स्थानों पर ठण्डा पान उपलब्ध कराया जाये साथ ही सभी कर्मचारियों को इलैक्ट्रॉल पाऊडर, ओआरएस आदि भी उपलब्ध कराया जाये रनिंग कर्मचारियों को ट्रेन ऑपरेशन के दौरान यदि ठण्डा पानी अथवा ओआरएस पाऊडर, नींबू पानी आदि व आवश्यकता लगती है तो उसे किसी भी स्टेशन पर टेन रोकने की अनुमति दी जाये। इसके साथ ही यदि किस कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब होता है तो शीघ्र ही उसका रिलीवर की व्यवस्था कर उसे इलाज हेतु भेजा जाये। य सभी सुविधायें मिलने से कर्मचारी स्वस्थ्य रहकर रेल संचालन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकेगें।