15 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे
झांसी। लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत बबीना विधानसभा के चिरगांव मंडल में 17 नवंबर को यूनिटी मार्च में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश की एकता के आधार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत 17 नवंबर के मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ झांसी जनपद के जनप्रतिनिधि भी इस में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में जनसभा होगी उसके पश्चात यात्रा का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री के द्वारा होगा। यह यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होते हुए मंडी, रामनगर चौराहा, थाना, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा, होते हुए मिश्रा ढाबा, पहुंचेगी वहां से अंतिम पड़ाव महेवा तिराहे पहुंचेगी जहां एक जनसभा होगी।
उन्होंने बताया प्रत्येक चौराहे पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की जायेगी। यात्रा में देशभक्ति गीत, विभिन्न झांकियां भी सम्मिलित होंगी और इस यात्रा के माध्यम से हम सभी झांसी जनपदवासी राष्ट्र पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल जी 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पूरे देश में की जा रही क्योंकि आज हम जो अखंड भारत का स्वरूप देखते है उस भारत को अखंडता प्रदान करने का कार्य 562 रियासतों को देश में शामिल करके उन्होंने ही किया।
इस अवसर पर एमएलसी रमा निरंजन, यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा, महोबा प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि, नंदकिशोर भिलवारे, विकास कुशवाहा, चेतन ओझा मीडिया प्रभारी भाजयुमो, हेमंत पांचाल, भूपेंद्र रायकवार, रवि पाल, मनोज झारखड़िया, पवन राजपूत, अनिल मुस्तारिया, आदि लोग उपस्थित रहे।












