झांसी। शनिवार को विधि विभाग, बुंदेलखंड कॉलेज झांसी के समस्त छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नवाबाद थाना सहित नवाबाद महिला थाने का भ्रमण कराया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जे.पी. पाल और उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं के अनुरूप पूछे गए विधिक प्रश्नों के यथोचित जवाब दिये तत्पश्चात महिला थाना प्रभारी रजनी बाला, उपनिरीक्षक पूजा चौधरी और समाज सेविका नीति शास्त्री ने महिला थाने में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण से संबंधित कार्यवाहियों व निवारण की प्रक्रियाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रो.एल.सी. साहू, संजीव शेखर सिंह, डॉ. अजीत गुप्ता, आदित्य कुमार सिंह, विकास कटियार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।