चित्रा चौराहा पर वाटर कूलर की स्थापना हेतु कर्मयोगी संस्था ने डीएम को दिया ज्ञापन
झांसी। कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने झुलसाती गर्मी में शीतल पेयजल हेतु सीपरी बाजार चित्रा चौराहे पर ध्यानचंद स्मारक परिसर में बोरिंग व वाटर कूलर लगाने की मांग को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा नकार दिए जाने पर अब जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन प्रेषित किया।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि झांसी की हृदय स्थली चित्रा चौराहा ध्यानचंद स्मारक परिसर में “निजी व्यय” के साथ वाटर कूलर मशीन प्लांट लगाने के लिए बोरिंग आदि की स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि इस स्थल पर कर्म योगी संस्था का निजी विद्युत संयोजन भी संचालित है।
उन्होंने बताया कि उक्त स्थल, शहर, सीपरी बाजार, रेलवे स्टेशन, ईलाइट चौराहा आदि मार्गो को जोड़ता है यहां से कई किलोमीटर तक जनता को पेयजल की कोई सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं हुई है, अतः इस सार्वजनिक स्थल पर जनहित में पेयजल वाटर कूलर मशीन स्थापित करने के लिए बोरिंग की स्वीकृति प्रदान की जावें।
उन्होंने यह प्रस्ताव भी रखा कि प्रशासन के बजट पर झांसी की के विभिन्न चौराहा, सार्वजनिक स्थलों और नगर निगम के सभी वार्डों में भी वाटर कूलर मशीन की स्थापना की जाए । ज्ञापन में मुख्य रूप से रविंद्र कुमार शर्मा, डॉ सुधीर कुमार द्विवेदी, राकेश गुवरेले, एडवोकेट अनिल साहू आदि उपस्थित रहे।













