Oplus_0

झांसी। जिले के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरावारी निवासी युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो उसे उपचार हेतु भर्ती कराया, किंतु बच नहीं पाया। दो दिन बाद मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया।

बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी गांव निवासी विकास (18) पुत्र ऊधम सिंह परिहार ट्रैक्टर चलाता था। बड़े भाई आकाश ने बताया कि गुरुवार रात को विकास ट्रैक्टर चलाकर घर आया और हाथ मुंह धोकर छत पर चला गया। वह बाहर से ही जहरीला पदार्थ खाकर आया था। जब आकाश उसे खाना खाने के लिए बुलाने गया तो वह उल्टी कर रहा था। आनन फानन में परिजनों ने विकास को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया था। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार को विकास की मौत हो गई।

विकास की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। विकास 3 भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। बड़े भाई आकाश का कहना है कि विकास ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया रहस्य है। उसने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था जिससे सुसाइड के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।