झांसी । पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ झांसी के निर्देशन में मादक पदार्थों की धर-पकड़ हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी व आरपीएफ झाँसी टीम द्वारा संयुक्त रूप से 25 जुलाई को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी पर चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4/5/ पर 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर रवी वर्मन निवासी छिंदायी मोहल्ला सरस्वती मन्दिर के पास भेडाघाट थाना भेडाघाट जिला जबलपुर म०प्र० की गिरफ्तारी करते हुये 20 अदद बोतल फुल व 15 अदद हाफ बोतल हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

पूछने पर बताया कि हरियाणा में अंग्रेजी शराब सस्ती मिलती है। इसके कारण वह हरियाणा से लाकर मप्र ले जा रहा था। अभियुक्त के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत थाना जीआरपी में मुकदमा कायम किया गया। यह कार्रवाई झांसी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बृजेंद्र कुमार करवां, जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, आरपीएफ क्राइम विंग के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई।