झांसी। रानी झांसी फाउण्डेशन के तत्वावधान में श्री सिद्घेश्वर सिद्घपीठ पर मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह महा नगर धर्माचार्य पं. हरिओम पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में आईआईटी खडग़पुर से गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभिनव शर्मा एवं सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा में ९९ प्रतिशत अंक लाने पर जय एकेडमी की छात्रा अनुष्का को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने मेधावियों को सम्मानित करते हुये कहा कि मेधावी ब’चों और समाज की प्रतिभाओं को समाज सेवा में आगे आना चाहिये ताकि उनका अनुशरण कर अन्य लोग भी प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुये उपस्थितों को संकल्प दिलाया कि यदि हमनें पेड़ पौधे को संरक्षित करना सीख लिया तो एक साथ हम कई मोर्चो पर विजय पा सकते है। सभी को स्व’छ भारत मिशन से जोड़ते हुये स्व’छता की शपथ दिलायी। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में व्यवसायी अभिषेक भार्गव उपस्थित रहे। इस मौके पर अशोक बिलगैया, एचएन शर्मा, राजीव पाठक, बृजकिशोर माहेश्वरी, बृजेन्द्र पाण्डेय, रवि पाण्डेय, नवीन व्यास, मोनू शर्मा, श्रीमती नीरू पांडेय आदि का विशेष सहयोग रहा। आभार श्याम भार्गव ने व्यक्त किया।