झांसी। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय सभागार में पुलवामा में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एवं मंच के संस्थापक राघवेन्द्र ठाकुर द्वारा देश के लगभग ६० रचनाकारों को राष्ट्रीय एकता के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय रचनात्मक योगदान के लिए शहीद रत्न सम्मान एवं शहीद गौरव सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डा. सुशील राकेश, डा. प्रेमलता नीलम, डा. मंजरी पाण्डेय, डा. शमशेर, डा. अंजू दत्त प्राचार्य आर्य कन्या महाविद्यालय उपस्थित रहीं। अध्यक्षता प्रवीण जैन ने की।
समारोह में सम्मानित होने वालों में डा. कुसुम सिंह कानपुर, डा. वंदना गुप्ता सागर, डा. सरिता शुक्ला लखनऊ, डा. हेमा पाण्डेय कानपुर, डा. शारदा सिंह झांसी, डा. अरविंद श्रीवास्तव दतिया, डा. प्रेमनारायण दीक्षित, डा. सलमा जमाल जबलपुर, पम्मी सडाना आगरा, राजकुमारी इन्द्रेश जयपुर, निशा सिम्मी छिंदवाड़ा, अमृता अवस्थी इंदौर, रमेश त्रिपाठी ग्वालियर, गीताजंलि वाष्र्णेय बरेली, अनूप मिश्रा दिल्ली, वर्षा श्रीवास्तव लखनऊ, डा. देवीदीन अविनाशी हमीरपुर, शैलेन्द्र शर्मा बादल राठ एवं सुखदेव व्यास गुरसरांय आदि प्रमुख रहे। संचालन अमृता अवस्थी एवं डा. शारदा सिंह पायल ने किया।