झांसी। हाल ही में सलामतपुर-भोपाल के मध्य में कर्नाटक एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटमार की घटना के आरोपी पकड़े नहीं जा सके थे कि रेलवे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दक्षिण एक्सप्रेस के एक कोच में घुस कर यात्रियों से लूटपाट की।
बताय गया है कि 12722 दक्षिण एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्नम के लिए जा रही थी। ट्रेन के एस-1 कोच में बदमाश प्रवेश कर गए। जब ट्रेन मुरैना व ग्वालियर के मध्य थी तभी बदमाशों ने कोच में यात्रियों के साथ लूटपाट करना शुरू कर दी और विरोध करने पर धमकाया। ट्रेन के धीमी होने पर बदमाश कोच से उतर कर रफूचक्कर हो गए। झांसी आने पर कोच में यात्रा कर रही सुचिता अग्रवाल ने जीआरपी को तहरीर देते हुए बताया कि बदमाश उसका पर्स उड़ा ले गए। पर्स में 25000 रुपए और अन्य सामान रखा हुआ था। इसके अलावा अन्य यात्रियों का सामान भी बदमाश लूटकर भाग गये। जीआरपी ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व सलामतपुर-भोपाल के मध्य कर्नाटका एक्सप्रेस के कोचों में हुई लूट की वारदात में झांसी जीआरपी थाने में वंदना जैन पत्नी रूपेश जैन निवासी बुरहानपुर व लक्ष्मीबाई पत्नी रामसिंह निवासी कर्नाटक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी।