– औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा बुधवार को जिले के थाना प्रेमनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों के साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
एसएसपी द्वारा थाना प्रेमनगर के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया ।
कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद झांसी का रैंक अच्छा हो सके तथा थाना परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की गयी ।
उन्होंने कहा कि 112 इवेन्ट क्लोजर की समय से करे फीडिंग। गौरतलब है कि डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात उन्होंने आगन्तुक महिला की समस्या को सुनकर तत्काल जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
उन्होंने सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया ।