झांसी में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन सम्पन्न

झांसी। भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति (केंद्रीय मंत्री खाद्य व सार्वजनिक वितरण ,ग्रामीण विकास राज्यमंत्री) ने शिक्षक ,डॉक्टर, इंजीनियर ,वकील, वैज्ञानिक, सीए सहित विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध जन बहुत ही जागरूक हैं और इन के माध्यम से हम जनता से रूबरू होना चाहते हैं। प्रबुद्ध जन हमारी भाजपा की जनहितैषी कार्यप्रणाली को अच्छे से जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की अनेकों ऐसी योजनाएं है जो जनहितकारी है जनता के लाभ के लिए हैं। उन्होंने खुशहाल कश्मीर व धारा 370 को हटाने के ऐतिहासिक निर्णय, केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सपने को साकार होने को रेखांकित करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार किसानों के लिए भी चिंतित है, किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं लाई है। किसान भी खुश हैं। चारों तरफ जनता भाजपा को पुनः स्थापित करने के लिए तैयार है। करोना काल में मीडिया के जोखिम लेकर जनता को जागरूक करने की सराहना करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वैक्सीनेशन की जनता से अपील की और भारत आज लगभग करोना से लड़ने में सक्षम हुआ है। उन्होंने प्रबुद्ध जनों को प्रणाम करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाएं व कार्य की चर्चा जनता के बीच रखें।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष झांसी प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता बहुत आत्मीय और हमारे गुरुओं का सम्मान भारत की संस्कृति में है। उन्होंने सभी प्रबुद्ध वर्ग में आए सभी गुरुओं को प्रणाम किया। मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कहा शिक्षा मनुष्य की निर्मिती का एकमात्र साधन है शिक्षा बोध निर्मिति तो करती ही है उस बोध के अनुरूप मनुष्य की सामाजिक भूमिका का निर्धारण भी करती है इस संदर्भ में भारतीय शिक्षा में आवश्यक प्रयत्न के लिए चिंतित दार्शनिक का नाम है।  अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा हम सभी आज प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में एकत्रित हुए हैं यहां सभी डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक वकील सभी प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित है वे किसी न किसी रूप में किसी ना किसी को शिक्षा देते हैं गुरु की तरह मैं ऐसे सभी गुरुओं को प्रणाम करता हूं। कार्यक्रम को पवन गौतम ,संजीव बुधौलिया ,नवाब सिंह जादौन ,बाबूलाल तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। अंत में सदर विधायक रवि शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन जिला महामंत्री नंदकिशोर भिलवारे ने किया। कार्यक्रम के जिला संयोजक रहे बृजेश मिश्रा, विधानसभा संयोजक रतन कुशवाहा ,विधानसभा सह संयोजक प्रद्युम्न दुबे ,जिला सह संयोजक बाला प्रसाद पटेल रहे। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू ,बृजेश गुप्ता ,डॉक्टर कुबेर मिश्रा, डॉक्टर कंचन जयसवाल ,संजय पटवारी ,धनु लाल गौतम ,पुरुषोत्तम स्वामी ,प्रदीप सराओगी, प्रदीप शर्मा ,मनमोहन गेड़ा, राजकांतेश वर्मा ,अनिल सुडेले ,अतुल जैन ,अमित साहू ,अखिलेश गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता ,प्रियांशु डे ,दिगंत चतुर्वेदी ,अनुज निखरा, मनोज गुप्ता, मृदुल कांत श्रीवास्तव ,तेज सिंह गौड़ ,सतीश कुशवाहा, अभिषेक जैन, दिलीप पुरी आदि उपस्थित रहे।