झांसी। उमरे झांसी मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भर्ती कार्यक्रम के तहत नव नियुक्त हुए आर आर सी अभ्यर्थियों को भर्ती किया गया I इस कार्यक्रम के अंतर्गत 19व 20 जुलाई को चयनित हुए 16 आर आर सी अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान गयी I इसी क्रम में वर्ष 2020-21 में कोविड महामारी के दौरान आर आर सी के माध्यम से चयनित कुल 1364 अभ्यर्थियों तथा आर आर बी के माध्यम से चयनित 979 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गयी I इसके अतिरिक्त अनुकम्पा आधार पर चयनित हुए 215 लाभार्थियों को ग्रुप सी में नियुक्ति प्रदान की गयी I
इस अवसर पर राजेश गुप्ता वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा नव नियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाओं सहित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं अन्य विभागों एवं भारतीय रेलवे के बारे में परिचय दिया गया I अभ्यर्थियों को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी देने हेतु मुख्य प्रबंधक एसबीआई, झाँसी दीप्ति मुखर्जी सहित जे पी किलेदार एस आई बी रेलवे स्टेशन ब्रांच झाँसी उपस्थित रहे I
यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के दिशा-निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ I कार्यक्रम के आयोजन में मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र तथा सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया I
शहीद चन्द्रशेखर आजाद को याद किया
झांसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल कार्यालय कार्मिक शाखा में विचार गोष्ठी में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान आज़ादी के आन्दोलन में श्री आज़ाद का अतुल्य योगदान व आहुती से जुड़े विचार साझा किये गए I
कार्यक्रम में कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन हेतु प्रश्नोतरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया I इस अवसर पर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी  राजेश गुप्ता, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र एवं सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे I