झांसी। सच्चाई दिखाने वाले मीडिया हाउसों का उत्पीड़न बन्द कराने कि मांग करते हुए झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए बताया कि बेलगाम हो चुकी अफसर शाही के चलते सरकार कि योजनाएं आम जन तक नहीं पहुंच पा रही। ऐसे में आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा। न्याय न मिलने कि आस में लोग देश के चौथे स्तंभ मीडिया पर भरोसा जताते हैं। मीडिया भी सच्चाई उजागर कर लोगों को न्याय दिलाने का कार्य कर रही। सच्चाई दिखाने पर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे। यही नहीं मीडिया हाउस पर भी सच्चाई न दिखाने का दबाव बना कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के न्यूज चैनल भारत समाचार ओर देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर पर एक षड्यंत्र के तहत आई टी की टीम की छापेमारी करवाई गई। इस प्रकार कि छापेमारी यह साबित करती है कि मीडिया को सच्चाई दिखाने से रोकने और उन्हे डराने धमकाने जैसा कार्य किया जा रहा है। मीडिया हाउस पर हुई इस छापेमारी कि पत्रकार घोर निन्दा करते हैं, मांग करते हैं कि इस प्रकार का उत्पीड़न रोका जाए अन्यथा कि स्थिति में पत्रकार साथी बड़े स्तर का आंदोलन तथा आर पार कि लड़ाई लडने को तैयार रहेंगे।इस दौरान शशांक त्रिपाठी, रानू साहू, एसएस झा, शकील अली, विष्णु दुबे, राहुल कोस्टा, कुलदीप अवस्थी, रवि शंकर, प्रभात साहनी, राजेश चौरसिया, विजय कुशवाह, अख्तर खान, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राजीव सक्सेना, भरत कुलश्रेष्ठ सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।