झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के झांसी-बबीना के बीच नई कमीशन की गई तीसरी लाइन पर शुक्रवार को स्पीड ट्रायल किया गया। इस लाइन पर 130 किमी प्रति घंटे की गति से एसी लोको दौड़ा कर परीक्षण किया गया। इस खंड का रेल संरक्षा आयुक्त ( सीआरएस) निरीक्षण के पश्चात, उनकी अनुमति के उपरांत रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू होगा । यह नई तीसरी लाइन पहले से ही 100% से अधिक क्षमता उपयोग के वाले खंड पर ट्रैफिक दबाव कम कर देगी। इसलिए यह न केवल मालगाड़ियों की तेज आवाजाही को सक्षम करेगा बल्कि अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के लिए जगह भी उपलब्ध कराएगा।