हमीरपुर रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन कार्य पूर्ण

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल मार्ग–दर्शन में 20 दिसंबर को खैरार-भीमसेन रेल खंड के मध्य हमीरपुर रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन कार्य पूर्ण कर लिया गया । इस संस्थापन के पूर्ण होने से भीमसेन – खैरार रेलखंड के मध्य हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग तथा यार्ड रेमोडलिंग पूर्ण हो गया है। अब यहाँ से चार लाइनों पर रेल गाड़ियों का आवागमन सरलता पूर्वक हो सकेगा।

 हमीरपुर रोड  स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन मौजूदा पैनल  सिग्नलिंग को मेधा  मेक की करके इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को स्टैण्डर्ड-II इंटरलॉकिंग के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है,  लाइनों का सञ्चालन  एक केन्द्रीयकृत बिल्डिंग से बटन दबाकर कर लिया जाता है  | पैनल इंस्टालेशन  के बदले में नयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन संरक्षा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।

उक्त संस्थापन में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) आई पी एस यादव सहित सम्पूर्ण सिग्नल एवं टेलिकॉम टीम द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी है।