झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झांसी द्वारा संचालित गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल व स्वावलंबन विद्यालय के वार्षिक उत्सव का आयोजन आज पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित विद्यालय के प्रांगण में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष और विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष रेनू गौतम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव की थीम टीवी धारावाहिक विज्ञापनों के आधार पर “आनंद तरंग” रखी गई। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने टीवी पर आने वाली विज्ञापनों फैशन शो धारावाहिकों पर अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को टीवी पर आने वाली पुराने शो व कार्यक्रमों की याद ताजा करा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय में समय-समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संगठन की अध्यक्षा रेनू गौतम द्वारा छात्रों द्वारा प्रस्तुत टीवी प्रोग्रामों पर आधारित “आनंद उमंग” कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यालय के प्रबंधकों शिक्षिका तथा छात्रों की मेहनत के लिए बधाई दी व उपस्थित अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा तथा सामाजिक विकास के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबंधक सी एम एल आर दीपक निगम , मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन रिपेयर वर्कशॉप आरडी मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन अतुल कनौजिया ,अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा विवेक मिश्रा, Sr DSTE ब्ही एस गुप्ता, SrDSO अतुल यादव, Sr DME/O&F अमित कुमार तिवारी तथा संगठन की उपाध्यक्षा सविता शुक्ला, गुंजन निगम, अनीता मौर्या, सारिका उन्नति, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष गौरी यादव, डॉ शशि नाथ, सुमन, मधुलिका की उपस्थित रहे।
स्वागत स्कूल इंचार्ज मनुश्री सैनी, संचालन प्रधानाचार्या मीरा सिंह ने किया। अंत में आभार स्वावलंबन विद्यालय की इंचार्ज सारिका तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।