झांसी। पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी कार्यालय में अफराध समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने, भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया व आपराधिक माफियाओं की सूची बनाकर उनके खिलाफ गैंगस्टर, एनएसए व उनके अवैध कार्यों से अर्जित संपत्ति को ज़ब्त करने, महिला संबंधी सभी अपराधों में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर निष्पक्ष कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाई जाने,
अपराधियों की गिरफ्तारी संगीन अपराध हत्या लूट व बलात्कार एवं गैंगस्टर के सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी टीम बनाकर जल्द से जल्द करने, माफियाओं की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने, प्रत्येक अपराधी बार जनपद में उपलब्ध पुलिस बल को आवंटित कर निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा जनपद जालौन में अपराधियों के खिलाफ जब्ती करण की कार्यवाही कम होने पर असंतोष व्यक्त किया गया, इसके अलावा यह भी निर्देश बैठक में दिए गए कि गैंगस्टर की कार्यवाही जिन अपराधियों खिलाफ की गई हो उनकी चल अचल संपत्ति चिन्हित कर धारा 14 के अंतर्गत जप्त करने की कार्रवाई की जाए, बड़े आपराधिक माफियाओं को चिन्हित कर कारवाई की जाए, जनपद प्रभारियों को अपने जनपद में बदल बदल कर फुट पेट्रोलिंग, महिला सशक्तिकरण संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन और लंबित विवेचना का निस्तारण वक्त से हो।
गौरतलब है कि लखनऊ डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब, गोवंश वध, दुधारू पशुओं की तस्करी, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर नियंत्रण व रोकथाम जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से पुलिस बल अनवरत विजिबिलिटी एवं सक्रियता सुनिश्चित कर आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने पर्याप्त पुलिस प्रबंध कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।