मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार जिलाधिकारी व समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने किया पुरस्कृत

 

झांसी। ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित झांसी कबड्डी लीग-2022 में विजेता बेतवा टाइटंस व उप विजेता आरएसएमएफकी टीम रहीं। टीमों को मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार जिलाधिकारी व समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने किया पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की ।

गौरतलब है कि झांसी कबड्डी लीग-2022 का आयोजन 13 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में संरक्षक के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक, समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी, प्रतियोगिता अध्यक्ष के रुप में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, कबड्डी संघ सचिव प्रेम सिंह यादव उपस्थित रहे।

झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने फाइनल मैच का शुभारंभ करा कर विजेता बेतवा टाइटंस टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही उपविजेता आर.एस.एस.एफ टीम को भी ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। तीसरे स्थान पर एस०एस०लॉयंस, चौथे स्थान पर खत्री टाइटंस को अध्यक्षता करते हुए डॉ.संदीप सरावगी ने पुरस्कृत किया।

इस प्रतियोगिता के आयोजक मंडल में प्रेम सिंह यादव, बद्री प्रसाद सेन, हृदेश कुमार, राधेश्याम यादव, राम प्रकाश आर्य, दिव्या पाल, प्रेम आनंद, मंगल सिंह, कुमकुम प्रजापति, शिवानी राय एवं मंगल सिंह गौतम उपस्थित रहे। इस दौरान समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलों का भी महत्व है। प्रत्येक विद्यार्थी को शारीरिक स्वस्थता के लिए किसी न किसी खेल में सहभागिता करते रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही आपका मन भी स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई लिखाई में भी अच्छा परिणाम ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि संघर्ष सेवा समिति का उद्देश्य है कोई भी योग्य छात्र किसी कारण शिक्षा या किसी खेल में संसाधनों के अभाव के कारण पीछे ना रह जाये। प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी अच्छे से अच्छे खेल का प्रदर्शन करें किसी भी खेल को हार जीत के लिए नहीं हमेशा खेल भावना का सम्मान करते हुए खेलना चाहिये।

इस दौरान डॉ० विजय यादव, डॉ० सुरभि यादव, आर०के० साहू, डॉ० विजय खन्ना, बृजेंद्र यादव, सुंदर ग्वाला, पवन यादव, संजीव सरावगी, राम यादव, ज्ञान सिंह कुशवाहा, आर०एन० यादव, रिंकू परिहार, इब्राहिम खान आदि उपस्थित रहे।