झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा बुधवार को झाँसी मंडल के डबरा-आंतरी (लगभग 20 किमी) रेल खंड के मध्य निर्माणाधीन तीसरी लाइन के कार्य का निरीक्षण किया गया | इस अवसर पर मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक एस के मिश्र आदि उपस्थित रहे |

निरीक्षण के अंतर्गत श्री आशुतोष द्वारा सभी संस्थापन जैसे कि ट्रैक, पॉइंट्स, ओएचई, सिग्नल  आदि का गहन निरीक्षण किया | उक्त खंड पर प्रगति पर चल रहे तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य सहित सभी आवश्यकताओं को समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए | इस खंड पर 10 जून को नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य भी प्रस्तावित है | यह कार्य मथुरा-झाँसी रेलखंड के मध्य तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है | जिसके बाद यह खंड तिह्रीकृत हो जायेगा और यात्रियों को यात्रा में और भी सुगमता तथा समय पालन में वृद्धि होगी |

उल्लेखनीय है झाँसी मंडल में तीसरी लाइन का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिसके अंतर्गत अभी तक ग्वालियर-बानमोर (19 किमी) रेलखंड, झाँसी-बबीना (25 किमी) रेलखंड तथा ललितपुर-बिजरौठा रेलखंड पर तीसरी लाइन पर रेलगाड़ियों का सञ्चालन शुरू किया जा चुका है |