झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ राजेश पांडे को वनस्पति क्षेत्र में सम्मानित अंतरराष्ट्रीय संस्था- सोसाइटी ऑफ प्लांट प्रोटक्शन साइंसेज (एसपीपीएस ) के फेलो के रूप में चयनित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 19 से 21 मई 2022 तक आयोजित ‘बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट स्ट्रेटजीस फॉर अचिविंग सस्टेनेबल क्रॉप प्रोडक्शन एंड क्लाइमेट रिजिलेंस’ विषय पर आयोजित नेशनल ई-कांफ्रेंस में प्रदान किया गया।

इस कांफ्रेंस का आयोजन आईसीएआर- नेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट द्वारा नई दिल्ली कैंपस में पूसा द्वारा किया गया था। यह फेलोशिप प्लांट पैथोलॉजी और माइक्रो बायोलॉजिस्ट के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान की जाती है। डॉ राजेश पांडे ने बताया कि इस फेलोशिपकी सहायता से वे माइक्रो बायोलॉजिस्ट और प्लांट पैथोलॉजिस्ट के क्षेत्र में नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। अपनी इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर राजेश पांडे ने शोध कार्य में सहायता के लिए डॉक्टर डी प्रसाद, डॉ दिनेश सिंह एवं डॉ राशिद परवेज का विशेष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश कुमार पांडे एवं विभाग के सभी शिक्षकों का भी आभार जताया जिन्होंने सदैव उन्हें शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी निजी उपलब्धि नहीं है बल्कि संपूर्ण विश्व विद्यालय परिवार की है।