रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी व डिटेक्टिव विंग झॉसी को संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता 

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व निरीक्षक शिप्रा डिटेक्टिव विंग झॉसी के नेतृत्व में ई-टिकटों का अवैध कारोवार करने की सूचना पर संजय इंटरनेट कैफे गौतम हॉस्पिटल के पास, मैन रोड हंसारी, जिला झॉसी (उ0प्र0) पर छापा मारा गया।

इस कार्रवाई में कैफे पर संजय सिंह पुत्र हरगोविन्द सिंह, अहिरवार, निवासी टोरिया मौहल्ला हंसारी, थाना प्रेमनगर, जिला झॉसी (उ0प्र0) को अवैध रूप से पर्सनल यूजर आईडियों पर टिकट बनाते हुए पकड़ा। इस दौरान मौके से एक सीपीयू कम्पनी व एक पुराना इस्तेमाली वीवो-11 प्रो मोबाईल एवं रु. 540 रुपए के अलावा भविष्य यात्रा का 01 टिकट मूल्य ₹437.15, अतीत की यात्रा के 19 टिकट मूल्य ₹ 19276.55 बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी द्वारा स्वयं की 03 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर अवैध रूप से टिकट बनाने एवं तय मूल्य से 100-200 रूपये अधिक मूल्य लेना स्वेच्छा से स्वीकार किया। उपरोक्त मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

पकड़ने वाली टीम के सदस्य:-
1 हरिओम सिंह सिकरवार SI/VGLB
2 उमेश कुमार HC/DW JHS
3 अरूण सिंह राठौर CT/ DW JHS
4 योगेन्द्र खरे CT/VGLB
5 साहिल CT/VGLB