– लापरवाही से कानपुर लाइन नं 3 पर प्लेसमेंट के दौरान रैक डेड एंड की तरफ दौड़ा, बड़ी घटना टली 

झांसी। उमरे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 7 से लगी कानपुर लाइन नंबर 3 पर लापरवाही से रैक प्लेसमेंट के दौरान झांसी – लखनऊ इंटरसिटी का वातानुकूलित कुर्सी यान पटरी से उतर गया। दुर्घटना ग्रस्त कोच को 21 दिसम्बर को सुबह 20-25 मिनट में पटरी पर चढ़ा लिया गया।

दरअसल, लखनऊ से चल कर 20 दिसम्बर को रात में झांसी आई लखनऊ -झांसी इंटरसिटी का रैक प्लेटफार्म नंबर 7 के निकट कानपुर लाइन नंबर 3 पर प्लेसमेंट के दौरान लापरवाही के चलते निर्धारित स्थान से आगे निकल गया और डेड एंड की तरफ बढ़ गया। समय रहते रफ्तार थम जाने से डेड एंड क्षतिग्रस्त होने से बच गया। इस घटना में रैक के आखिरी में लगे वातानुकूलित कुर्सी यान के पिछले दो पहिए पटरी से उतर गए।

इसके बाद 21 दिसम्बर को दुर्घटना ग्रस्त कोच को छोड़ कर बकाया रैक हटा लिया गया और लगभग 11 बजे संबंधित टीम द्वारा दुर्घटना ग्रस्त कोच को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई। इसके चलते लगभग 25 मिनट में दोनों पहिए पटरी पर रख दिए गए। इस प्रक्रिया को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही। रेल प्रशासन द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की गई स्पष्ट नहीं किया गया है।