झांसी। झांसी मंडल (उ0म0रे0) पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2024 का आयोजन “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि “Culture of Integrity for Nation’s Prosperity” थीम पर 28.10.2024 (सोमवार) से 03.11.2024 (रविवार) तक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज 29.10.2024 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में  “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झाँसी से सीनियर रेल संस्थान तक दौड़ का आयोजन किया गया I जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय ) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रिजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण सहित अन्य सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे I

इसके अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालय एवं रेलवे बाल मंदिर में वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों स्कूल के विद्यार्थियों  ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। सतर्कता जागरुकता सप्ताह की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट् की समृद्धि” विषय पर ही प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयीं ।
इस अवसर पर दोनों स्कूल के प्राधानाचार्यों एवं सभी शिक्षकों द्वारा सराहनीय एवं प्रशंसनीय सहयोग किया गया।