– संदीप की समाज सेवा को सभी ने सराहा, प्रोत्साहित किया

झांसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वधान में पत्रकार भवन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर शिक्षक दिवस पर अध्यक्ष संदीप सरावगी ने 101 शिक्षकों का स्वागत व सम्मान कर आशीर्वाद।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय खैरा वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर प्राचार्य महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज उपस्थित रहे। अध्यक्षता धर्माचार्य पंडित हरीओम पाठक ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रबोशन अधिकारी नंदलाल सिंह उपस्थित रहे। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने सभी का स्वागत व अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को अतिथियों द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना की और संदीप सरावगी द्वारा किया जा रहे है नेक कार्यों की प्रशंसा की। अध्यक्षता कर रहे पंडित हरिओम पाठक ने भी संदीप सरावगी के कार्यों की प्रशंसा कि और आगे नेक कार्य करने के लिए हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में मनोज रेजा, धर्मेंद्र चौधरी, बसंत गुप्ता, विक्की पिपरैया, निक्की पिपरैया, सचिव साकेत गुप्ता, निखिल गुप्ता, लखन गौतम, राकेश अहिरवार ,राजू सेन रवि रायकवार, श्याम झा, रिषभ झा, सुशांत गेडा, शिवम गुप्ता, विकास गुप्ता, अफसाना खान, कविता, निशा, पूजा रायकवार आदि उपस्थित रहे संचालन व अभार प्रगति शर्मा ने किया।