Oplus_16908288

आरपीएफ व क्राइम विंग झांसी की चैकिंग में पकड़े गए 

झांसी । ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग झांसी ने ट्रेन नंबर 12708 ए.पी. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 02 कोच अटेण्डर्स को 02 पिट्ठू बैगो में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों सहित दबोच लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 8,000 रुपए बताई गई है। यह दोनों दिल्ली से सस्ती शराब खरीद कर ट्रेन में यात्रियों को बेचने का अवैध धंधा कर रहे थे।

19 सितंबर को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व क्राइम विंग झांसी के द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान रेल खंड ग्वालियर – झांसी के मध्य गाड़ी संख्या 12708 (ए.पी. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) को चेक किया जा रहा था। इस दौरान जब उक्त गाड़ी के कोच अटेंडरों द्वारा सामान रखे जाने की जगह को चेक करने पर उनके बेडरोल तथा बेग से कोच संख्या B1,B2 के अटेंडर के पास से 09 अदद क्वाटर Royal Green Rich Blender Whisky 180 ML जिस पर For Sale Delhi only तथा 01 अदद बोतल फुल Royal Stag Premium Whisky 750 ML जिस पर For Sale Haryana only व 03 अदद फुल बोतल Red Label Jahmme Walker तथा कोच संख्या B3, B4 के अटेंडर के पास से 10 अदद क्वार्टर DIGNITY ब्रांड 180 ML जिन पर For Sale in Delhi, 02 अदद क्वार्टर ARISTOCRAT Primium Whisky ब्रांड 180 ML जिन पर Made in India लिखा हुआ बरामद किया।

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे उक्त शराब को कम दाम में दिल्ली से खरीद कर ट्रेन में आने जाने वाले यात्रियों को अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। दोनों पकड़े गये व्यक्तियों को मय अवैध शराब के जी.आर.पी थाना झाँसी ले जाया गया, जहां जीआरपी झाँसी द्वारा समय 13:35 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई l

पकड़े गए आरोपियों के नाम सफीउल पुत्र शेख आविद निवासी मालदा टाउन थाना इंग्लिश बाजार जिला मालदा (पश्चिम बंगाल), सागर तिवारी पुत्र कमल देव तिवारी निवासी जे. 157, दिल्ली सराय रोहिल्ला करोल बाग, थाना सराय रोहिल्ला (दिल्ली) बताए गए हैं। दोनों से
02 अदद पिट्ठू बैगों में 09 अदद क्वाटर 180 ML. Royal Green Rich Blender Whisky, 10 अदद क्वार्टर 180 ML. DIGNITY ब्रांड दिल्ली मार्का तथा 01 अदद बोतल फुल 750 ML. Royal Stag Premium Whisky हरियाणा मार्का व 03 अदद फुल बोतल Red Label Jahmme Walker तथा 02 अदद क्वार्टर 180 ML. ARISTOCRAT Primium Whisky ब्रांड made in India. अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 8,000/- रुपये (आठ हजार रूपये) l

गिरफ्तार करने वाली टीम में रे.सु.ब.पोस्ट वीजीएलजे के उ.नि. जितेंद्र सिंह यादव, आ. दशरथ सिंह, क्राइम विंग (D&I), झाँसी प्र.आ. उमेश कुमार, आ. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट व गुरमीत सिंह, जीआरपी झांसी के उ.नि. बृजेन्द्र सिंह शामिल रहे।