झांसी। 20 सितंबर को उप निरीक्षक उमा यादव हमराह कांस्टेबल विक्रम सिंह यादव के साथ वीजीएलजे स्टेशन एरिया गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 पर दो नाबालिग बच्चियों भीख मांगते मिलीं जिनके पास जाकर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर अपना नाम पता क्रमशः 01. पूनम (काल्पनिक नाम) पुत्री शंभू उम्र 09 वर्ष निवासी चित्रा चौराहा ब्रिज के नीचे जिला झांसी, 02.गायत्री उर्फ बिंदिया राम कुमार उम्र 10 वर्ष निवासी पता उपरोक्त बताए तथा बताया उनके माता-पिता फूल, गमला आदि बेचने का कार्य करते हैं तथा खानाबदोश जीवन व्यतीत करते हैं पैसों की लालच में वह माता-पिता को बिना बताए भीख मांगने यहां आ गई।
बालिकाओं की कहानी सुनकर उन्हें समझा बूझा कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर वीजीएलजे पर लाकर प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए उनके आदेशानुसार उक्त दोनों नाबालिग बच्चियों को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन झांसी की सुपरवाइजर नेहा को सुपुर्द किया गया।