आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES)
संकुल स्तरीय शतरंज

बबीना। आर्मी पब्लिक स्कूल, बबीना में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) के निर्देशन में आयोजित संकुल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (2025-26) का भव्य समापन आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुमित रावत एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डिंपल शेखावत ने विजेताओं को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास करते हैं तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन में संघर्ष का सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं और एकाग्रता का गुण विकसित कर आध्यात्मिक साधना में भी सहायक होते हैं।

प्रतियोगिता में कुल 6 आर्मी पब्लिक स्कूल – झाँसी, बबीना, ग्वालियर, सागर, भोपाल एवं कामठी ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – आर्मी पब्लिक स्कूल, झाँसी, द्वितीय स्थान – आर्मी पब्लिक स्कूल, सागर, तृतीय स्थान – आर्मी पब्लिक स्कूल, बबीना को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Player Award) गणेश गुप्ता (एपीएस झाँसी) को घोषित किया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

प्रधानाचार्या डिंपल शेखावत ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का हिस्सा बनना ही एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर एपीएस झाँसी के चेयरमैन ब्रिगेडियर आर. सत्यनारायण, प्रिंसिपल मीनाक्षी पंजवानी एवं वाइस-प्रिंसिपल नौशाद खान ने सभी खिलाड़ियों एवं स्पोर्ट्स विभाग को हार्दिक बधाई दी।