भागवत साक्षात भगवान कृष्ण है : पं. नितिन चतुर्वेदी

झांसी। श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम प्रेम नगर में सोमवार से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन पंडित नितिन चतुर्वेदी महाराज ने किया। सर्वप्रथम गौड़ बाबा पूजन के साथ कथा का शुभारंभ किया गया।
कथा में पंडित नितिन चतुर्वेदी ने भागवत महत्व की कथा श्रवण कराई। उन्होंने कहा कि दुनिया के चक्‍कर से छूटना जरुरी है और जिसको इससे बचना है तो भागवत की शरण में आ जाओ। इसके लिए राजा परीक्षित ने देवताओं के अमृत तक को छोड़ दिया था। सुखदेव जी ने कहा था कि स्‍वर्ग का अमृत भागवत सुनने के अमृत के बराबर नहीं है। भागवत दर्शन कृष्ण दर्शन है। भागवत जी साक्षात कृष्ण है। भागवत मोक्षदायिनी है, जिसके श्रवण से शरीर शुद्ध व आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इससे पूर्व भागवत पूजन श्रीमती सरोज रामआसरे गुप्ता, सुधा गणेश खरे, श्रीमती पुष्पा, एके पांडेय इंदौर, मनु पांडे, मांडवी चतुर्वेदी, कांता, आरती, अनु सक्सेना, प्रवीन शास्त्री, आलोक शास्त्री, हरिओम शास्त्री, केशवदास दौदेरिया, अनिल रिछारिया आदि ने किया। संचालन पं. सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया। अंत में आभार पं. विनोद चतुर्वेदी महंत श्री गौड़ बाबा मंदिर ने व्यक्त किया।