महोबा स्टेशन पर अनाधिकृत यात्रा व सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन मे रेल सुरक्षा बल तथा जीआरपी के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु मंडल के महोबा स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच की गई । चेकिंग के दौरान बिना टिकट लोग ट्रेन की टॉयलेट में छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा। अनधिकृत इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे ।

जांच के दौरान 222 बिना टिकट यात्रियों से रु.11 लाख से अधिक रेल राजस्व वसूल किया गया | इस दौरान  सीटीआई (मुख्यालय) एम् एल मीना, सीटीआई ए के मंडल, सीटीआई आशीष बाबू, सीटीआई रामकेश मीना, कुलदीप पाण्डेय, नागेन्द्र और अरुण सचान द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।