– दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट की तहरीर दी
झांसी। झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर थाना प्रेमनगर क्षेत्र में राजगढ़ में बर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों के चार युवक घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट व लूट की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की हकीकत तक पहुंचने के लिये घटना स्थल पर लगे सीसी टीवी की रिकार्डिंग को खंगाला। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।
थाना प्रेमनगर के राजगढ़ में मुख्य मार्ग पर खैलार भेल निवासी दीपक झां पुत्र महेश झां रुचि कार वाश के नाम से सर्विस सेंटर खोले हुए है। इसमें पुरानी कार खरीदने व बेचने का भी काम होता है वहीं दूसरे पक्ष से अविनाश गोस्वामी बिजौली में ड्रीम कार बाजार खोले है। दरअसल किसी ग्राहक को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों में नोक झौंक हो गई थी जिसमें दो पक्षो के बीच बिजौली पुलिस ने समझौता करा दिया था। बताया जाता है ड्रीम कार बाजार वाले रविवार लगभग 11 बजे रुचि कार वाँश पर बातचीत करने आये थे बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में पुरानी बात को लेकर नोक झौंक हुई तो बातों ही बातों में मामला लाठी डंडो तक जा पहुंचा। इस संघर्ष में दोनों तरफ से चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अविनाश गोस्वामी का विवाद दीपक झां से होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से अविनाश गोस्वामी, विवेक शर्मा और आशीष पांडे निवासी राजगढ़ थाना प्रेमनगर एवं दूसरे पक्ष से अनिल झां निवासी खैलार थाना बबीना गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये भेजा गया है। इस मामले में दोनो पक्षो की तरफ से मारपीट, लूटपाट, छीना झपटी की तहरीर दी गई है। एक पक्ष के अविनाश ने पुलिस को बताया कि उसकी सोने की चैन एवं जेब में से 50000 रुपये विपक्षियों ने छीन लिये जिसे विजौली पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज देखने के बाद सिरे से खारिज कर दिया। फिलहाल दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।