आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व डिटेक्टिव विंग की कार्रवाई

झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी व रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग (डी एंड आई) झांसी द्वारा एक लोहा चोर व 01 खरीददार कबाड़ी को गिरफ्तार कर 02+04= कुल 06 रेलवे जोगल प्लेट अनुमानित कीमत लगभग रु. 3600 रुपए बरामद कर ली।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 उ0म0रे0 प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 झांसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झॉसी रविन्द्र कौशिक व निरीक्षक रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग (डी एंड आई) झाँसी के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा दौराने सुरागरसी झांसी _ बिजोली के मध्य स्थित ए केबिन के पास रखी जोगल प्लेटो में से 01आरोपी को मय माल 02 अदद रेलवे जोगल प्लेट चोरी कर ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर 01 खरीददार कबाड़ी को मय 04चोरित रेल सम्पत्ति ( कुल 06 अदद जोगल प्लेट) के गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी के नाम रवि अहिरवार झांसी (उ0प्र0) व किशोर रजक झांसी (उ.प्र.) हैं। आरोपियों के खिलाफ रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर अ0क्र0 05/2023 धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट दिनांक 19.08.2023 को पंजीकृत किया गया।