सौ से अधिक हाईटेक गाड़ियों का काफिला 60 किमी दहशत फैलाता रहा और पुलिस मूकदर्शक रही

Oplus_131072

झांसी। जिले में एरच के टेहरका बालू घाट पर फायरिंग के मामले जेल से छूटकर निकले आरोपी रिंकू राजपूत ने किसी विजेता की तरह झांसी-कानपुर हाईवे पर लाव-लश्कर संग जुलूस निकाल कर ऐसा भोकाल किया कि उसके सामने कुख्यात माफिया भी पानी पानी हो गये। यह सब 60 किमी तक चला और मूकदर्शक बनी रही पुलिस। जब सोशल मीडिया पर इस भोकाल का वीडियो ट्रेंड करने लगा तो पुलिस कार्रवाई की बात करने लगी।

आरोपी के समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे के बीच खड़ी कर दी। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। जुलूस में शामिल गाड़ियां पूरी रास्ते हूटर बजाते चल रही थीं। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

दरअसल, जिले के एरच के टेहरका बालू घाट पर गोलियां चला दहशत फैलाने का आरोपी रिंकू राजपूत रविवार को जमानत पर जेल से बाहर निकला। उसने 7 अप्रैल 2023 को एरच के टेहरका घाट पर वर्चस्व की जंग में एलएनटी चालक पर गोली चला दी थी। इस मामले में रिंकू राजपूत, राहुल राजपूत समेत अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उसके बाद से रिंकू जेल में ही था।

वह जेल से निकल कर थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत सखी के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। वहां उसका दर्जनों बड़ी गाड़ियों में सवार समर्थक इंतजार कर रहे थे। उसके पहुंचते ही समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे के बीच खड़ी कर दी। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। हैरत की बात यह कि सैकड़ों गाड़ियों की वजह से झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लग गया लेकिन, पुलिस को इसकी खबर तक नहीं हुई।

इतना ही नहीं हाईवे पर लगभग 60 किमी तक जुलूस दौड़ता रहा, लोग दहशत में रहे। आरोपी रिंकू गाड़ियों के जुलूस के साथ गांव पहुंचा। जुलूस में शामिल गाड़ियां पूरी रास्ते हूटर बजाते चल रही थीं। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।  इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर का कहना है कि उक्त वीडियो सामने आया है।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू राजपूत समेत अन्य 50 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।