लखनऊ । यूपी के गोंडा से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग ढाई बजे गोंडा स्टेशन से से लगभग 27 किमी दूर हादसे का शिकार हो गयी। यात्रियों में चीख पुकार मची हुई थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार डेढ़ घंटे तक रेलवे या प्रशासनिक राहत अमला नहीं पहुंच पाया था। स्थानीय पुलिस व मेडिकल टीम लगभग 4 बजे घटना स्थल पर पहुंची। सवा चार बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था।
पैसेंजर स्वयं ही फंसे यात्रियों को निकालने में जुटे हुए थे। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक घायल व तीन यात्रियों की मौत की खबर है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि बाढ़ के पानी से ट्रेक के कमजोर होने के कारण की आशंका जताई जा रही है। 14 कोच पटरी से ड्रिल हुए हैं। इसमें सभी कोच एसी के हैं।
रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. ट्रेन हादसे के मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
अपडेट जारी है।










